बून्दी का स्थानीय भाषा शब्दकोश बनकर तैयार
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बून्दी में सीएमडीई प्रभाग द्वारा स्थानीय भाषा शब्दकोश निर्माण कराया गया, जिसको संशोधित व क्रमबद्ध करने के लिए प्रधानाचार्य जया शर्मा एमजीजीएस खटकड़ के नेतृत्व में सात सदसीय भाषा विशेषज्ञों ने तीन दिवस में 900 से ऊपर शब्दों की बून्दी में प्रचलित स्थानीय भाषा के शब्दों को क्रमानुसार व संशोधन करके तैयार किया।
विशेषज्ञों के समूह में उप प्राचार्य प्रहलाद शर्मा, अनीता कुमारी शर्मा, आशीष शर्मा, दिनेश कुमार शर्मा, अर्पिता चौधरी, लक्ष्मीनारायण सैनी, आशुतोष दाधीच शामिल रहे। विशेषज्ञों की प्रभारी जया शर्मा ने स्थानीय भाषा शब्दकोश की हस्तलिखित प्रति प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा व वरिष्ठ व्याख्याता राजेंद्र कुमार शर्मा व सीएमडीई प्रभाग अध्यक्ष जेपी त्रिपाठी को भेंट की। यह कार्य निदेशक आरएससीईआरटी उदयपुर के दिशा निर्देशों के आधार पर सम्पन्न कराया गया।
प्रभाग अध्यक्ष जेपी त्रिपाठी ने बताया कि शीघ्र ही इसका मुद्रण कराकर निदेशक आरएससीईआरटी उदयपुर भेजा जाएगा तथा उनके प्रमाणीकरण के पश्चात बून्दी जिले में इसका वितरण राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक विद्यालय को किया जाएगा। इस शब्दकोश को प्रतिवर्ष अपडेट भी किया जाएगा।