ताजातरीनराजस्थान

बूंदी खूबसूरत है, सब मिलकर और सुंदर बनाएंगे- जिला कलेक्टर

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा है कि बूंदी खूबसूरत शहर है जो मनमोहक होने के साथ लोगों को आकर्षित करता है। जिला कलेक्टर गुरुवार को खेल संकुल में भारतीय सांस्कृतिक निधि इंटेक द्वारा आयोजित बूंदी के 780 वें स्थापना दिवस पर पौधरोपण कार्यक्रम के बाद गोष्ठी में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बूंदी बहुत पुराना शहर है जो अपनी विशेष स्थापत्य कला, चित्रकला एवं सुंदरता आज भी कायम किए हुए है। उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ अच्छा रहा तो इस वर्ष बूंदी उत्सव धूमधाम से आयोजित किया जाएगा ।
इंटेक सचिव राज कुमार दाधीच ने बूंदी के विकास की कहानी बताते हुए बूंदी का परिचय देते हुए कहा कि बूंदी सभी दृष्टि से खास है और अव्वल स्थान रखती है।

इंटेक संयोजक विजय राज सिंह मालकपुरा ने धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अमानुल्लाह खा, पर्यटन अधिकारी विवेक जोशी, सहायक निदेशक जनसंपर्क रचना शर्मा, खेल अधिकारी वाई बी सिंह , अशोक तलवास, राजेंद्र भारद्वाज, पत्रकार नागेश शर्मा, राजकुमार राठौड़, छायाकार नारायण मंडोवरा पंकज जोशी,मनमोहन अजमेरा सहित अनेक लोगो ने पोधरोपण किया। पर्यटन कार्यालय के सामने भी पौधारोपण किया गया।

शहनाई वादन के साथ हुआ आगाज
  बूंदी स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः की बेला में नगर सागर कुंड पर शहनाई वादन के साथ हुई।
इंटेक संयोजक विजय राज सिंह मालकपुरा एवं सचिव राज कुमार दाधीच ने बताया कि कार्यक्रमों का आगाज ऐतिहासिक चैगान दरवाजे के पास स्थित नागर सागर कुंड पर शहनाई की समधुर धुनों के साथ हुआ। गढ़ गणेश पर गढ़ गणेश के पुजारी विश्वनाथ भारद्वाज द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ गढ़ गणेश की पूजा अर्चना करवाई गई। उप जिला मजिस्ट्रेट कैलाश गुर्जर एवं आईपीएस कुंदन कंवरिया द्वारा पूजन कर आरती उतारी गई। आरती उतारकर बूंदी के पर्यटन को समृद्ध बनाने की प्रार्थना की गई और कोरोना से समाज को मुक्त करने की प्रार्थना की गई। बूंदी जिंदाबाद के गगन भेदी नारे भी लगाए गए। इस अवसर पर इंटेक संयोजक विजय राज सिंह मालक पुरा, इंटेक सचिव राज कुमार दाधीच, सदस्य,नंद प्रकाश शर्मा नंजी, ऋतुराज दाधीच, अशोक तलवास, राजेंद्र भारद्वाज, स्काउट के सी.ओ. गिरिराज गर्ग, एडीईओ ओम गोस्वामी, समाज सेवी गोपाल दाधीच, बलवंत भड़क्तिया, पार्षद मनीष सिसोदिया, लोकेश दाधीच सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष मिथिलेश दाधीच, समाज सेवी अशोक जैन, केसी वर्मा ,राजेश्वर शेरगढ़िया ,पुरुषोत्तम शर्मा , तारागढ़ के मैनेजर जेपी शर्मा, पीयूष पाचक, पर्यटन अधिकारी विवेक जोशी, आयुष मेहता, छायाकार,नारायण मंडोवरा, पत्रकार मांगू सिंह दिनेश शर्मा, मनमोहन अजमेरा नंदकिशोर शर्मा, विश्वजीत शर्मा ,अशोक कुमार योगी, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।