ताजातरीनराजस्थान

राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत बून्दी कॉलेज ने साइन किये एमओयू

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राज्य सरकार के राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत डिजिटल शिक्षा एवं कौशल विकास के क्षेत्र में राजस्थान की वर्तमान स्थिति एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की के तहत उच्च शिक्षा क्षेत्र में निवेश के लिए नए अवसरों का सृजन के उद्देश्य से राजकीय महाविद्यालय बून्दी ने विभिन्न संस्थाओं से एमओयू साइन किये है।
प्राचार्य डॉ अनिता यादव ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में कौशल विकास व क्षमता निर्माण की दिशा में 05 अलग-अलग संस्थाओं/व्यक्ति विशेष/एनजीओ से एमओयू साइन किये गए है। इन एमओयू को 6 नवम्बर 2024 को इंटरकॉन्टिनेंटल होटल जयपुर में राज्य सरकार द्वारा आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के एजुकेशन प्रीसमिट 2024 कार्यक्रम में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान द्वारा प्रस्तुत किया गया। ये सभी एमओयू निःशुल्क अथवा बिना किसी राजकोषीय भार के अंर्तगत किये गए है।  इस कार्यक्रम में कॉलेज शिक्षा राजस्थान के पांच महाविद्यालयों के प्राचार्यों को ही आमंत्रित किया गया। राजकीय महाविद्यालय बूंदी से प्राचार्य डॉ अनीता यादव तथा नवाचार प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ दिलीप राठौड़ तथा एमओयू पार्टनर डॉ अरविंद सक्सेना, डॉ सुनीता झाला ने भाग लिया।
यह एमओयू हुए साइन
नवाचार प्रभारी डॉ राठौड़ ने बताया कि महाविद्यालय में स्थापित नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ के अंर्तगत 04 एमओयू साइन किये गए है।
एमओयू-1 भारतीय जैन संगठना, बून्दी द्वारा छात्राओं हेतु प्रतिवर्ष निःशुल्क स्मार्ट गर्ल कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें आत्मरक्षा, स्वावलंबन, सुरक्षा, स्वास्थ्य इत्यादि कौशल प्रदान करना।
एमओयू-बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान बून्दी द्वारा ग्रामीण युवाओं हेतु निःशुल्क कौशल कोर्सेस करवाना, स्वरोजगार व उद्यमिता हेतु प्रेरित करना।
एमओयू-3 गिरिजन स्वेच्छिक संस्थान सिघाड़ी, हिंडोली बून्दी द्वारा विद्यार्थियों व शिक्षकों हेतु इको हेल्थ, साइंस कम्युनिकेशन, डिजिटल लिटरेसी, इको लिटरेसी व इको मीडिया कौशल व क्षमता निर्माण संबंधित निःशुल्क कार्यक्रम/प्रशिक्षण आयोजित करना।
एमओयू-शीला सक्सेना, कोटा द्वारा अपने पति स्व. भगवान सहाय सक्सेना की जन्मतिथि 14 अक्टूबर को प्रतिवर्ष महाविद्यालय के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी को 5000 रुपये का नकद पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
एमओयू-5 यशश्वी भावे, धुले महाराष्ट्र संस्थान द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों व शिक्षकों हेतु आईसीटी स्किल्स प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना।
स्मार्ट गर्ल कार्यक्रम होगा 19-20 नवंबर को
महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ पूजा सक्सेना ने बताया कि स्मार्ट गर्ल कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाएगा। इसके अंतर्गत इस सत्र में 19-20 नवम्बर 2024 को आयोजित होने जा रहा है। जिसमें इच्छुक छात्राएं महिला प्रकोष्ठ में संपर्क कर सकते है।