ताजातरीनराजस्थान

बीएसएनएल का ‘‘फ्रीडम प्लान‘‘ अब 15 सितम्बर तक

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रारंभ किया गया फ्रीडम प्लान अब 15 सितम्बर तक उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध रहेगा।
इस संबंध में बीएसएनएल के उप-महाप्रबंधक, श्री जे पी मीणा ने जानकारी दी कि इस योजना को 1 अगस्त को शुरू किया गया था। इसमें नए और पुराने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) से जुड़ने वाले उपभोक्ताओं को मात्र 1 रुपये के एफरसी (फर्स्ट रिचार्ज कूपन) में 2 जीबी प्रतिदिन डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा दी जा रही है। यह पूरा प्लान अब 15 सितम्बर तक के लिए रहेगा।
उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठाने के लिए नजदीकी बीएसएनएल कस्टमर सर्विस सेंटर, उप-महाप्रबंधक कार्यालया RTO ऑफिस के सामने, चित्तौड़ रोड बूंदी एवं उपभोक्ता सेवा केंद्र रानी जी कि बावरी बीएसएनएल कार्यालय या अधिकृत रिटेलर से संपर्क कर सकते हैं।
बीएसएनएल का यह सस्ता और आकर्षक प्लान खासतौर पर उन उपभोक्ताओं के लिए तैयार किया गया है, जो कम कीमत में बेहतर डाटा और कॉलिंग सुविधा चाहते हैं। कंपनी को उम्मीद है कि इस योजना से नए उपभोक्ताओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी।