राजस्थान

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत “उज्ज्वल भारत उज्जवल भविष्य”कार्यक्रम आयोजित

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  जिला प्रशासन और विद्युत विभाग के तत्वावधान में  आजादी के अमृत महोत्सव के तहत “उज्ज्वल भारत उज्जवल भविष्य”कार्यक्रम यहां रिलायंस पेट्रोल पंप स्थित निजी रिसोर्ट में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर थी। जबकि अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष मधु नुवाल ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बूंदी पंचायत समिति प्रधान प्रेम बाई मीणा उपस्थित थी।कार्यक्रम के अतिथि और जिला कलेक्टर डॉ रविन्द्र गोस्वामी ने मां सरस्वती की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर डॉ रविन्द्र गोस्वामी ने कहा कि बिजली उपभोग में मितव्ययिता बरतने का संदेश दिया। उन्होंने वन नेशन वन ग्रिड सहित विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि चंद्रावती कंवर, सभापति मधु नुवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इससे पूर्व मुख्य अभियंता आर के जीनवाल, अधीक्षण अभियंता गजेंद्र सिंह बैरवा ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान पी जी डी सी आई एल के डिप्टी मैनेजर सुशील गर्ग, अधिशासी अभियंता प्रोजेक्ट जे के अग्रवाल ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर जनजागृति कला मंडल के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक, ठिकरदा के कलाकारों द्वारा कच्छी घोड़ी नृत्य और स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। समापन पर अधीक्षण अभियंता गजेंद्र सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का काव्यमयी सफल संचालन पीयूष पाचक ने किया।