कम्यूनिटी बुक बैंक के तहत हुआ पुस्तक दान कार्यक्रम Book donation program under Community Book Bank
बूंदीKrishnakantRathore/ @www.rubarunewsworld.com- राजकीय महाविद्यालय बून्दी में कम्यूनिटी बुक बैंक के तहत् आयोजित पुस्तक दान कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. एन.के.जेतवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। प्रभारी डाॅ.बेला माथुर ने बुक बैंक में पुस्तक दान का महत्व के बारे में बताया। इस पुस्तक दान कार्यक्रम में डाॅ.एन.के.जेतवाल, सुनील मीणा, डाॅ.दिलीप कुमार राठौड़, डाॅ.ज्योति, डाॅ.वन्दना आकोदिया, डाॅ. प्रतिभा किरण, सुमित्रा देवी साहू, डाॅ. पी.सी. उपाध्याय, डाॅ. बेला माथुर, सुनीता राठौड़, मेघा गुप्ता ने अपनी पुस्तक दान करके बुक बैंक कायर्क्रम को गति प्रदान की। मंच संचालन डाॅ.प्रतिभा किरण ने किया। महाविद्यालय के संकाय सदस्यों द्वारा 65 पुस्तकों का दान किया गया, जिसका लाभ विद्याथिर्यों को मिलेगा।