राजस्थान

श्री मांधाता बालाजी मेलें में हुआ रक्तादान शिविर 51 युवाओं ने दी बालाजी महाराज को जनसेवार्थ रक्त आहूति

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-श्री मांधाता बालाजी मेला आयोजन समिति द्वारा मेले के दूसरें दिन सोमवार को आयेजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मेला प्रांगण में आयेजित रक्तदान शिविर की शुरूआत महाराजा वशवर्धन सिंह, पूर्व विधायक ओमप्रकाश शर्मा, भाजपा नेता रुपेश शर्मा, कांग्रेस नेता भरत शर्मा, अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन सत्येश शर्मा ने रामदरबार के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की।
रक्तदान शिविर प्रभारी पितांबर शर्मा एवं संदीप देवगन ने बताया कि शिविर में सर्वप्रथम मातृशक्ति द्वारा रक्तदान कर प्रेरणास्पद संदेश दिया। इदस अवसर पर मातृशक्ति सहित युवाओं ने रक्तदान करते हुए 51 यूनिट रक्तदान किया। युवा शक्ति को प्रेरित करते हुए भाजपा नेता रूपेश शर्मा ने 76 वीं बार रक्तदान कर जनसेवा में रक्तदान का महत्व भी बताया। इस मौके पर कापेरन महाराजा बलभद्र सिंह, टीकत जैन, हर्षवर्घन भटनागर, भानु शर्मा, सर्वदमन शर्मा, संदीप श्रृंगी, महेश जिन्दल, महेश शर्मा, नितेश शर्मा, प्रभात जैन, मुकुट शर्मा, पप्पू मेघवाल, अमन जिंदल सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मेले में दूसरें दिन भी रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़
श्री मांधाता बालाजी के श्रृंगार एवं वैदिक मंत्रोचार साथ पूजा अर्चना और आरती के पश्चात सोमवार को दूसरे दिन के मेले का शुभारंभ हुआ। टाईगर हिल स्थित मांधाता आलाजी के दर्शनों के लिए भारी भीड़ देखी गई। श्रद्धालुओं ने बालाजी महाराज की पूजाअर्चना कर लोक कल्याण एवं विश्वशांति की कामना की।