बूंदी विधानसभा में मतदाता सूची पुनरीक्षण 2025 के लिए बीएलओ और पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण हुआ संपन्न
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2025 कार्यक्रम को लेकर आज बूंदी विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) और पर्यवेक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। तहसील सभा भवन बूंदी और अम्बेडकर भवन, तालेड़ा में आयोजित इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित और अद्यतन बनाना है।
यह प्रशिक्षण विशेष रूप से भाग संख्या 1 से 79 और 253 से 318 तक के बीएलओ तथा पर्यवेक्षक संख्या 1 से 7 के लिए आयोजित किया गया। कार्यशाला के दौरान, निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नवीनतम दिशा-निर्देशों, मतदाता सूची में संशोधन की प्रक्रिया, और घर-घर सर्वेक्षण के तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण का संचालन मास्टर ट्रेनर महात्मा गाँधी राजकीय माध्यमिक विद्यालय बालचंद पाड़ा बूंदी के व्याख्याता संजय गुप्ता और राजकीच उच्च माध्यमिक विद्यालय बाजड ने किया। उनके साथ सहयोगी प्रशिक्षकों की टीम में व्याख्याता घनश्याम बोयत, ओम प्रकाश राठोर, भानु शर्मा, मुकेश कुमार जेकवाल, कुंदन मल चौधरी, और ओम प्रकाश मीणा शामिल थे, जिन्होंने विभिन्न सत्रों में बीएलओ को मार्गदर्शन दिया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों ने बताया कि 2002 की मतदाता सूची में शामिल नागरिकों से केवल फोटो लिया जाएगा। एक जुलाई 1987 से पहले जन्मे नए मतदाताओं को एक वैध दस्तावेज, जबकि 1 जुलाई 1987 से 2 दिसंबर 2004 के बीच जन्मे लोगों को स्वयं और माता-पिता में से किसी एक का दस्तावेज देना होगा। 2 दिसंबर 2004 के बाद जन्मे नागरिकों के लिए स्वयं, माता और पिता, तीनों के दस्तावेज अनिवार्य होंगे। नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 6, नाम हटाने के लिए फॉर्म 7, विवरणों में सुधार के लिए फॉर्म 8, और मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने के लिए फॉर्म 6B के सही उपयोग का प्रशिक्षण भी दिया गया।
इस दौरान बीएलओ को गरुडा (GARUDA) ऐप, बीएलओ रजिस्टर, और दैनिक प्रगति रिपोर्ट (DPR) के ऑनलाइन संधारण की प्रक्रिया का व्यावहारिक अभ्यास कराया गया। सर्वेक्षण कार्य पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूरा करने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के अंत में, सभी बीएलओ और पर्यवेक्षकों ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ संपन्न करने का संकल्प लिया। प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण को अपने कार्य के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।