शक्ति केंद्रों पर मनाया श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म जयंती समारोह
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>रविवार को भाजपा द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म जयंती समारोह सभी शक्ति केंद्रों पर मनाया गया। समारोह में मुख्य वक्ता पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल वक्ता तथा वक्ता भगवान लाडला रहे।
अपने संबोधन में इन्होंने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन परिचय सहित उनके किये कार्यों को बताया उनके त्याग पूर्ण जीवन व जनसंघ की स्थापना से लेकर कश्मीर को लेकर उनके विचारों की विवेचना की गई। समारोह में हर कार्यकर्ता को उनकी जीवनी से प्रेरणा लेकर अपने देश,धर्म के प्रति लोगों में सच्ची सद्भावना कैसे स्थापित हो इसकी विस्तार से चर्चा की गई।
मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि इस मौके पर बूथ संख्या 23से 40 व 44 से 46 तक कर समस्त बूथ अध्यक्ष व शक्ति केंद्र प्रभारी सहित सभापति सरोज अग्रवाल, शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रृंगी, भाजपा नेता व शक्ति केंद्र संयोजक अशोक जैन, संजय लाठी पूर्व पार्षद राजेश शेरगड़िया, पेंशु सिंह, विक्रम सिंह मनीष सिसोदिया, नवीन सिंह, राजेश खोईवाल, गणेश सोनी, अनिल मराठा, गजेंद्र सिंह, रामजी टेलर, राजेन्द्र सिंह, मुकेश सोमानी, महावीर सालीवाल, पदम जेन, गोविंद शर्मा, पवन सोनी, नाथू लाल सोनी, विकास खत्री, पं आत्माराम, देवेंद्र सिंह, चोथमल सोनी आदि उपस्थित रहे।