ताजातरीनराजस्थान

भारत विकास परिषद पदाधिकारियों ने दी सप्तम हनुमान चालिसा पाठ में आहूति

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बाणगंगा नृसिंह आश्रम में चल रहे सप्तम हनुमान चालिसा पाठ में गुरूवार को भारत विकास परिषद पदाधिकारियों ने अपनी आहूति देते हुए बाबा के दर्शन लाभ प्राप्त किए।
आयेजन से जुडे समाजसेवी भरत शर्मा ने बताया कि नरसिंह आश्रम बाणगंगा बूंदी में 20 जून से 10 जुलाई 2025 तक सप्तम सवा लाख हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन चह रहा हैं। यहां 4 जुलाई से 10 जुलाई तक आचार्य पंडित विष्णुदत्त तिवारी के सानिध्य में श्रीराम महायज्ञ का भी आयोजन भी होगा। आयेजन का समापन 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव के साथ होगा।
इस दौरान भारत विकास परिषद कोटा के क्षेत्रीय संयोजक किशन पाठक, प्रांतीय अध्यक्ष रवि शंकर मुंद्डा, अखिल राजस्थान सनाढ्य ब्राह्मण महासभा प्रदेश अध्यक्ष के गोविंद शर्मा, हरीसुदन शर्मा, घनश्याम शर्मा, राजस्थान पेंशनर समाज कोटा जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता, भाजपा युवा नेता नमन शर्मा, भारत विकास परिषद बूंदी विवेकानंद शाखा अध्यक्ष भगवान बाहेती, नवोदय शाखा अध्यक्ष रमेश गहलोत, मुरली मनोहर माथुर का श्री बजरंग जनकल्याण एवम आध्यात्मिक समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा, चेतन शर्मा ,गिर्राज प्रजापत ,कन्हैया लाल शर्मा ,जगदीश गुर्जर ,यशवंत शर्मा आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।