ताजातरीनराजस्थान

विकास नगर में एकदंत गणेश मंदिर पर भजन संध्या का हुआ आयोजन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-शहर के विकास नगर स्थित एक दांत गणेश मंदिर पर श्री विनायक नवयुवक मंडल के तत्वाधान में श्री मालन मासी बालाजी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
कार्यक्रम से पूर्व नवयुवक मंडल के रितेश तिवारी ,संजय बसुवाल , मुकेश बुलीवाल, अभिषेक जैन , शुभम शर्मा, राकेश शर्मा ,  मुकेश सेन ने भगवान गणेश जी महाराज की आरती की । इसके पश्चात म्यूजिकल ग्रुप के निदेशक जितेंद्र खत्री ने गजानंद सरकार पधारे भजन से गणेश वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की । म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने देवा हो देवा गणपति देवा —- मीठे रस से भरोडी राधा रानी लगे —- घुंघटियो आडे आ गयो जी — मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे —- , ओम गणपतिय नमो नमः —- गुरुदेव कृपा करके मुझको —- बरस बरस म्हारा इंदर राजा —- आज गली-गली अवध सजाएंगे —- मैं महाकाल का भक्त हूं — तेरा तो सांवरिया मेरा तो कुछ भी नहीं —- सरीखे भजनों की सुंदर और मनमोहक परिस्थितियों दी गई । भजनों की धुन पर युवक बरसात में थिरकते  रहे व बरसात में भीगते हुए भजनों का आनंद लिया। अंत में महा आरती के साथ प्रसाद विपरीत किया गया । इस दौरान सत्यनारायण सोमानी, बृजेश गौतम ,ओम प्रकाश टाक, पुरुषोत्तम सेन ,अशोक भंडारी सहित क्षेत्र वासी मौजूद रहे ।