संतों के सानिध्य में निकली भागवत सप्ताह कलश रथयात्रा
भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> सत्रह बटालियन स्थित मां निरंजना धाम के प्रांगण में भव्य श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन 6 नवंबर शनिवार से 12 नवंबर शुक्रवार तक किया जायेगा। जबकि भंडारा 13 नवंबर शनिवार को किया जाएगा। इस संगीतमय सरस कथा का वाचन सरस कथा वाचक पंडित सेवाराम शास्त्री भगवताचार्य के द्वारा किया जाएगा। भव्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन सभी माताओं बहनों एवं माँ निरंजना धाम के समस्त श्रद्धालुओं के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें सभी भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अमृत लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया गया है।
श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन शनिवार को विशाल कलश एवं रथ यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कमल दास महाराज टीकरी वाले एवं चिलोंगा धाम के महाराज ने उपस्थित रहकर सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया। इस कथा का आयोजन माँ निरंजना धाम के सभी माताओं बहनों एवं श्रद्धालुओं के द्वारा सामुहिक रूप से किया जा रहा है।