ताजातरीनराजस्थान

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत महिलाओं व छात्राओं को साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत राजस्थान मरु उड़ान कार्यक्रम की श्रखला में साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने तथा महिलाओं व स्कूली छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए महिला अधिकारिता विभाग द्वारा एक्शन एड यूनिसेफ व सर्वमंगल ग्रामीण विकास संस्थान के संयुक्त तत्त्वाधान जिला व पंचायत स्तर पर साइबर सुरक्षा और डिजिटल साक्षरता जागरूकता व संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग के वरिष्ठ सहायक रविराज मिश्रण ने उपस्थित महिलाओं को राजस्थान मरु उड़ान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आज के डिजिटल युग में बढ़ते हुए डिजिटलीकरण के साथ, हमारी व्यक्तिगत और व्यावसायिक जानकारी ऑनलाइन संवेदनशील हो गई है। साइबर हमलों और डेटा उल्लंघनों के बढ़ते खतरे को देखते हुए, साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाना और डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देना अत्यंत आवश्यक है।
महिला अधिकारिता विभाग से जेंडर स्पेशलिस्ट विनिता अग्रवाल ने महिलाओं से संवाद करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में अपने बैंक खाता से संबंधित कोई भी जानकारी अथवा पासवर्ड या ओटीपी इत्यादि को किसी से भी शेयर ना करने, ओलएक्स पर कुछ भी सामान खरीदने या बेचने में सावधान रहें। एक्शन एड-यूनिसेफ जिला समन्वयक जहीर आलम ने बाल संरक्षण के विभिन्न मुद्दों बाल विवाह, बाल श्रम, लिंग आधारित भेदभाव आदि विषयों पर चर्चा करते हुए बताया कि किसी अनजान के कहने पर कोई भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन न करें। किसी भी अनजाने नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव ना करना तथा साइबर अपराध से सुरक्षा के अन्य तौर-तरीकों के बारे जागरूक किया गया।
इस अवसर पर पन्नाधाय केंद्र प्रबंधक पूर्णिमा गौतम, परामर्शदाता सलोनी शर्मा, प्रिया मिश्रण, अक्षिता मिश्रण ने भी साइबर सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। इसी प्रकार पंचायत स्तर पर साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने तथा स्कूली छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुढा सदावर्तिया, नैनवा में किया गया जिसमें आरसेटी से आये वित्तीय साक्षरता सलाहकार डीपी काबरा और सर्वमंगल ग्रामीण विकास संस्थान के राहुल पांडे ने साइबर खतरों तथा साइबर हमलों के विभिन्न प्रकारों जैसे फिशिंग, रैंसमवेयर और हैकिंग आदि के बारे में शिक्षित करते हुए सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहारों को अपनाने तथा और डिजिटल दुनिया में आत्मविश्वास से नेविगेट करने के लिए आवश्यक कौशल विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही सुरक्षित पासवर्ड प्रथाओं को अपनाने, सार्वजनिक वाई-फाई का सावधानीपूर्वक उपयोग करने और संदिग्ध लिंक और ईमेल पर क्लिक न करने के महत्व को समझाया और सभी को इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने का आग्रह किया। विद्यालय में अध्यनरत उच्च कक्षाओं की छात्राओं ने इस कार्यक्रम में सक्रियता से भाग लिया। अंत में प्राचार्य शिवजी लाल सैनी एवं व्याख्याता कमलेश कुमार मीणा ने कार्यक्रम आयोजन पर धन्यवाद दिया।

 

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com