डोर स्टेप काउन्सलिंग केम्प में बताए लोक आदालत के फायदेBenefits of Lok Adalat told in door step counseling camp
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु डोर स्टेप कॉउन्सलिंग के तहत रविवार को पंचायत समिति सभागार, बून्दी में मेगा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बून्दी के सचिव सुनील कुमार यादव ने लोक अदालत के लाभ और अन्य उपयोगी विधिक जानकारियां बताते हुए कहा कि इसके द्वारा दोनों पक्षकार आपसी सहमति व राजीनामें से सौहार्दपूर्ण वातावरण में रजामन्दी से विवाद का निपटारा करवा सकते हैं। लोक अदालत द्वारा शीघ्र व सुलभ न्याय मिलने से समय व धन की भी बचत होती है। काउन्सलिंग में राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, सिविल प्रकरण व राजस्व प्रकरणों में पक्षकरारान् के मध्य समझाईश करवाई गई।
डोर स्टेप काउन्सलिंग केम्प में बताए लोक आदालत के फायदेBenefits of Lok Adalat told in door step counseling camp
इस शिविर में श्रम विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजीविका व पंचायती राज विभाग के प्रतिनिधियों ने उपस्थित आमजन को अपने विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए मौके पर विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों को विभाग की योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इस अवसर प्रो-बोनों काउन्सलर कमलेश कुमार शर्मा, पंचायत समिति प्रतिनिधिगण व विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।