राजस्थान

मानवसेवा को समर्पित रहा बाऊजी की जीवन

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-सहकार पुरूष श्रीकृष्ण बिरला की पुण्यतिथि पर शहर भर में कई सामाजिक संस्थाओं की ओर से श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की गई। कोटा कर्मचारी सहकारी समिति के पदाधिकारियों ने श्रीकृष्ण बिरला को श्रद्धासुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने बाऊजी से जुड़े संस्मरण सुनाते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन मानव कल्याण के प्रति समर्पित रहा। जीवन के अंतिम क्षणों तक वे सहकारिता के उत्थान के लिए प्रयासरत रहे। इस दौरान समिति अध्यक्ष डॉ० मीनू बिरला, सचिव विमलचन्द जैन, महिला संचालक हंसा त्यागी, श्री सूर्यकान्त शर्मा, रास बिहारी पारीक, कर्ण सिंह हाडा, दिनेशचन्द पनवाड, गिरीश कुमार विजय, डॉ० विनोद पंकज, मुकुट बिहारी, ओम प्रकाश शर्मा, कार्यकारी अधिकारी सीताराम शर्मा, सत्यनारायण दाधीच व सभी कर्मचारी भी मौजूद रहे।
चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया

सहकार नेता श्रीकृष्ण बिरला की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा ,चिकित्सा परामर्श शिविर, भोजन वितरण, गौ सेवा, चप्पल वितरण सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष राजेश बिरला ने बताया कि भारत विकास परिषद में माहेश्वरी सेवा संस्थान नया कोटा एवं रोटरी राउंड टाउन की ओर से भोजन के 101 किट वितरित किए गए। मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में डायबिटिज जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 300 लोग लाभांवित हुए ।
लॉर्ड कृष्णा एजुकेशन सोसाइटी में किया पौधारोपण किया
लॉर्ड कृष्णा एजुकेशन सोसाइटी द्वारा आज संस्था के शिक्षकों एवम विधार्थियों द्वारा विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर श्रीकृष्ण बिरला के सेवाकार्यों को स्मरण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। संस्था के प्रमुख संजय शर्मा ने कहा कि बाऊजी राजस्थान के सहकार नेता होने के साथ सह्रदय, दयालु व हम सभी के प्रेरणा स्त्रोत थे।
औषधीय पौधों का किया वितरण

वार्ड नंबर 23 में पार्षद आरती शाक्यवाल के नेतृत्व में औषधीय पौधों का वितरण किया गया, साथ ही पौधारोपण कर श्रीकृष्ण बिरला को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, उपभोक्ता होलसेल भंडार के उपाध्यक्ष नरेन्द्र बिरला, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुदर्शन गौतम, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रितेश चित्तौड़ा, पूर्व उप महापौर योगेंद्र खींची, पार्षद बालचंद शर्मा, दिलीप अरोड़ा, संजीव विजय, रामदयाल शाक्यवाल, संदीप राजानी ,राकेश मीणा, उमेश सिंह सोलंकी आदि मौजूद रहे।
किसान मोर्चा ने किया फल वितरण

शहर किसान मोर्चा की ओर से सहकार नेता श्रीकृष्ण बिरला की प्रथम पुण्यतिथि पर भामाशाह मंडी परिसर में जरूरतमंदों को फल वितरण किया गया। जिलाध्यक्ष जगन्नाथ नागर ने बताया कि इस दौरान पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने बाऊजी से जुड़े संस्मरणों को साझा किया। कार्यक्रम में कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला, पूर्व विधायक हीरालाल नागर, पूर्व महापौर महेश विजय सहित मौर्चा के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।
सुंदरकाण्ड का आयोजन किया
टीलेश्वर महादेव मंदिर में मंदिर समिति के पदाधिकारियों व सामाजिक संस्थाओं की ओर से सुंदरकांड का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एसची मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक मीणा, जिलाध्यक्ष राम मीणा देहात अध्यक्ष धनराज मीणा, मंगलेश्वर व्यामशाला कोटा, नर्मदेश्वर शिव मंदिर इंदिरा नगर, श्री गोपाल कृष्ण गो सेवा समिति, मानव मंदिर समिति, बोरखेड़ा भाजपा मंडल, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन, वीर तेजाजी सेवा समिति, मानव मंदिर समिति आदि के तत्वधान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
गौवंश को खिलाया चारा
सहकार पुरूष श्रीकृष्ण बिरला की प्रथमपुण्यतिथि पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष देबू राही के नेतृत्व में धोकड़े वाले वीर हनुमान मंदिर पर गौवंश को हरा चारा खिलाकर श्रद्धासुमन व्यक्त किए । इस अवसर पर सभी निरंतर गौ सेवा का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मौजूद प्रबुद्धजनों ने सामाजिक व सहकार क्षेत्र में बाऊजी के योगदान पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, महामंत्री चंद्रशेखर नरवाल ,पूर्व उप महापौर सुनीता व्यास, किसान मोर्चा के शहर जिलाध्यक्ष जगन्नाथ नागर, जिला मंत्री रेखा खेलावाल, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शालिनी भटनागर, मंडल अध्यक्ष डालूराम मराठा, पार्षद रामबाबू सोनी, राजेन्द्र खंडेलवाल, संजय पारेता बृजभान सिंह यादव, विक्रम चौधरी आदि मौजूद थे।