राजस्थान

अधीक्षण अभियंता के समर्थन में उतरी बैरवा महासभा

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> अखिल भारतीय प्रगतिशील बैरवा महासभा के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को दलित समाज के लोगों ने ज्ञापन दिया। जिसमें अधीक्षण अभियंता जगदीश प्रसाद बैरवा को शुक्रवार को गलत तरीके से किये गये एपीओ के आदेश को निरस्त कर यथास्थान पर पदस्थापित किये जाने की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया कि ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर राज्यमंत्री अशोक चांदना, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीएल प्रेमी, प्रदेश सचिव संदीप पुरोहित द्वारा अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना दिया गया। सरकार द्वारा पर्याप्त ट्रांसफार्मर भिजवाने थे तथा समय पर ट्रांसफार्मर सरकार को उपलब्ध करवाया जाना चाहिए। हाल ही में विद्युत विभाग बून्दी के जेपी बैरवा की कुशल कार्यशैली से प्रभावित होकर 15 अगस्त को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। बैरवा द्वारा एक तरफ विद्युत तंत्र की समुचित व्यवस्था के बावजूद उन्हें गलत तरीके से एपीओ करना गलत है। ज्ञापन में बताया कि मानसिक आघात के लिए राज्य मंत्री अशोक चांदना, जिलाध्यक्ष सीएल प्रेम, ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण बैरवा, प्रदेश सचिव संदीप पुरोहित को बैरवा समाज से माफी मांगनी चाहिए और शीघ्र ही प्रसंज्ञान लेकर जेपी बैरवा के एपीओ आदेश को निरस्त कर यथास्थान पद स्थापित करें।
ज्ञापन देने वालों में अखिल भारतीय प्रगतिशील बैरवा महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य महाविरानन्द, जिलाध्यक्ष हजारीलाल बैरवा, युवा महासभा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट भारत वर्मा, जिला महामंत्री लोकेश कुमार बैरवा, बामसेक जिलाध्यक्ष रमेश वर्मा, अखिल भारतीय बैरवा महासभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष बजरंगलाल आर्य, बैरवा युवा महासभा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट उमेश आर्य, अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश सचिव कन्हैयालाल मेघवाल, नाथूलाल बैरवा, मुकेश बैरवा, बलवंत सिंह, बाबूलाल बैरवा, भैरूलाल बैरवा, रामेश्वर बैरवा, संजय नागर सहित अन्य समाज के लोग शामिल थे।