राजस्थान

8 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन बैडमिंटन कोर्ट्स लेने लगे आकार Badminton courts under construction at a cost of 8 crores started taking shape

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> लोकसभा अध्यक्ष ओम कृष्ण बिरला द्वारा प्रदत्त कोष से बून्दी खेल संकुल में निर्माणाधीन बैडमिंटन कोर्ट्स अब आकार लेने लगे खेल संकुल में निर्माणाधीन 4 बैडमिंटन कोर्ट्स का कार्य रात दिन युद्ध स्तर पर चल रहा है, इससे खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है।

संघ के अध्यक्ष अजय नुवाल एडवोकेट ने बताया कि 8 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले मल्टी यूटिलिटी कोर्ट में 4 सिंटेटिक बैडमिंटन कोर्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर के बनेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम कृष्ण बिरला ने गत 17 दिसंबर को इस कार्य का शिलान्यास किया, जो संभवतया मार्च 2024 तक बनकर तैयार हो जाएंगे।

8 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन बैडमिंटन कोर्ट्स लेने लगे आकार Badminton courts under construction at a cost of 8 crores started taking shape

बैडमिंटन कोर्ट्स के तैयार होने से बूंदी में राज्य एव राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताए आयोजित करवाई जा सकेगी। इस कार्य की बेहतरी के लिए संघ निरनतर प्रयासरत है ,जो दिन प्रतिदिन कार्य स्थल पर कार्य प्रगति का अवलोकन करता है। नुवाल ने बताया की बूंदी जिले को इससे पूर्व  पहला बैडमिंटन सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट बैडमिंटन संघ के प्रयासों से डिस्ट्रिक्ट क्लब बूंदी में बूंदी विधायक कोष के सहयोग से बनवाया जाकर  खिलाड़ियो को खेलने के लिए उपलब्ध करवाया जा चुका है।