आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की बैठक संपन्न
गोरमी.ShashikantGoyal/ @www.rubarunewsworld.com>> कस्बा क्षेत्र में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की बैठक जिला उपाध्यक्ष श्रीराम सिंह दौहरे की अध्यक्षता में हुई, जिसमें जिला उपाध्यक्ष का दायित्व मिलनें पर दौहरे का स्वागत व बधाई दी गई । इसके उपरांत सभी सदस्यों की सहमति से व जिला कार्यकारणी की मंशा अनुसार गोरमी की नयी कार्यकारणी बनायीं गयी, जिसमें आजाद के सच्चे सिपाहीए योग्य, लग्नशील,मेहनती, सरल हम सभी के साथी कुसुम कांत पारासर को गोरमी क्षेत्र का नया अध्यक्ष चुनकर सभी साथियों ने सहमति दी, व नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया। साथ ही सभी पदाधिकारी शिक्षक साथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर निम्नलिखित आजीवन शिक्षक साथियों की उपस्थिति रही, वरिष्ठ शिक्षक मायाराम पावक, अरविंद सिंह, श्रीरामसिंह दौहरे, राजेशसिंह, जयप्रकाश, राजेश कुमार, हरिओम मिश्रा, सफीक मुहम्मद, दिलीप सोनी, सरोज नरवरिया, सुषमा देवी, जसवंत जाटव, रमाशंकर धाकरे, राजकुमार शाक्य, ज्ञान सिंह राजपूत, कुसुम कां पारासर आदि जय आजाद, जय अध्यापक शिक्षक संघ मौजूद रहे।