स्कूल में आयुष स्वास्थ्य शिविर आयोजित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा आयुष विभाग के आयुष जन स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न ग्रामों एवं विद्यालयों में स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये गये है, इसी क्रम में पांडोला के माध्यमिक विद्यालय में शिविर का आयोजन किया गया जिला आयुष अधिकारी डॉ जीपी वर्मा ने बताया कि विद्यालय के 67 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा आवश्यकतानुसार औषधि प्रदान की गई। इसके साथ ही दिनचर्या, ऋतुचर्या आहार के बारे में बताया गया तथा एनीमिया और योग के संबंध में बच्चों को जानकारी प्रदान की गई।
