ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

धूम्रपान निषेध पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत आज आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम भोजक्या में धूम्रपान निषेध पर जागरूकता कार्यक्रम अयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के मीडिया अधिकारी  आर.बी.शाक्य, डी.सी.एम.  अमित श्रीवास, एपिलोजिस्ट प्रभारी  योगेश यादव, एनजीओ से  विशाल दुबे, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।
स्वास्थ्य विभाग के मीडिया अधिकारी  आर.बी.शाक्य ने उपस्थित महिलाओं को बताया कि हम सभी को तम्बाकू का सेवन नहीं करना है हम सबको मिलकर अपने गाँव को तम्बाकू मुक्त बनाना है, तम्बाकू का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, तंबाकू के सेवन से या तंबाकू के खाने से शारीरिक, आर्थिक एव मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है तम्बाकु मे 4000 रसायन तत्व पेय पाए जाते हैं जिनमें से 60 प्रकार के रसायन कैंसर के रोग उत्त्पन्न करते है। तंबाकू में मौजुद निकोटीन रसायन नशे का आदी बनाता है ये धूम्रपान के जरीये 7 सेकंड में दिमाग तक पहुंच जाता है और फेफड़े, धमनियों में घुल जाता है इसके सेवन से फेफड़ों का सिकुडना, मुंह का कैंसर, फेफड़े का कैंसर, किडनी, के साथ साथ टीबी रोग मधुमेह अन्य बीमारियों का सामना करना पड़ता है।
इस अवसर पर गाँव की महिला श्रीमती गुड्डी बाई सहित अन्य महिलाओं द्वारा तंबाकू का सेवन न करने की शपथ ली गई।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com