खबरदतियामध्य प्रदेश

मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

दतिया @ Rubarunews.com Peeyush Rai Datia>>>>>>>>>>>>>>>>> कलेक्टर दतिया संदीप माकिन के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविन्द उपाध्याय के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग दतिया के द्वारा संकल्प हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन अंतर्गत मिशन शक्ति के तहत 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत पन्द्रहवें सप्ताह में दतिया ब्लॉक अंतर्गत परियोजना एवं सेक्टर स्तर पर मिशन शक्ति योजनाओं की निगरानी सप्ताह का आयोजन 23 सितम्बर 2024 से किया जा रहा है।

विदित हो कि संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल के निर्देशों के परिपालन में जिले में 21 जून 2024 से 04 अक्टूबर 2024 तक 100 दिवसीय कार्य योजना अंतर्गत संकल्प हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन अंतर्गत मिशन शक्ति के तहत 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन जिला स्तर से ग्रामीण स्तर तक किया जा रहा है।

महिलाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों, बालिकाओं एवं अन्य जन साधारण को शासन द्वारा संचालित महिला हितैषी योजनाओं/कानूनों की जानकारी प्रदान की जा रही है।

मिशन शक्ति संकल्प हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन अंतर्गत योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी हेतु परियोजना अधिकारी पर्यवेक्षक एवं जिला अधिकारी द्वारा क्षेत्रीय भ्रमण के माध्यम से की गई।

इस अवसर पर पर्यवेक्षक सुश्री प्रेमबाई गुप्ता द्वारा ग्राम केवलारी में उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि बालिकाओं के सुरक्षा और सरंक्षण को बढावा देने के लिए लडकियों के खिलाफ हिंसा एवं बाल विवाह जैसी कुरीतियों को समाज से पूरी तरह समाप्त करने के लिए शासन एवं प्रशासन द्वारा विभिन्न महिला केन्द्रित योजनाओं एवं कानूनों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उक्त जानकारी हेमंत नामदेव आईसीपीएस दतिया ने दी।