आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य हेतु रोटरी शक्ति अवॉर्ड

दतिया/ @rubarunews.com अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में रोटरी क्लब ऑफ दतिया मिडटाउन के तत्वावधान में रामजी मंडपम में आयोजित रोटरी शक्ति अवॉर्ड – 2020, महिला स्वास्थ्य पर परिचर्चा व प्रतियोगिता में मुख्यअतिथि प्रियांशी सिंह राठौड़ IFS, जिला वनमंडलाधिकारी दतिया, विशिष्ट अतिथि कृष्णा पाठक परियोजना अधिकारी समेकित बाल विकास योजना, कृष्णा कुशवाहा सदस्य बाल कल्याण समिति एवं अध्यक्षता गीता भारद्वाज अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दतिया रहीं।

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पहार समर्पित किए। तदोपरांत अतिथियों का रोटे. पंकज जड़िया क्लब अध्यक्ष, रोटे. रविकान्त श्रीवास्तव केे क्लब उपाध्यक्ष, रोटे. रामजीशरण राय सचिव, रोटे. तनमय मिश्रा कोषाध्यक्ष, रोटे. मनोज द्विवेदी, रोटे. संतोष उपाध्याय, रोटे. डॉ. ए.के. खरे, डॉ. दिनेश सामनानी, रोटे. नरेन्द्र सोनी, रोटे. अशोक शाक्य, बलवीर पाँचाल, कौशल पाठक आदि ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
क्लब परिवार की ओर से अतिथियों, सम्मानित होने वाली उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं, प्रतियोगिताओं में सहभागिता करने वाली प्रतियोगियों के साथ ही आमंत्रित उपस्थित महिला पुरूष व बच्चों का स्वागत भाषण के माध्यम से रोटरी क्लब की रोटे. इन्दु श्रीवास्तव ने किया।

कार्यक्रम का सफल व प्रभावी संचालन कविता समाधिया शिक्षाविद, सायना कुरैशी ने किया। महिला दिवस पर रोटे. संघर्ष यादव ने विचार व्यक्त करते हुए घर व सामाजिक क्षेत्र में महिलाओं की अद्वितीय भूमिका को सराहा। तदोपरांत वरिष्ट साहित्यकार व सेवा निवृत प्राचार्य गोविन्द महाविद्यालय सेंवढ़ा डॉ. कामिनी ने महिला दिवस के इतिहास, महिला अधिकार की मांग व राष्ट्र निर्माण में मातृ शक्ति का सराहनीय व उत्कृष्ट योगदान विश्लेषित करते हुए स्वयं के संघर्ष की मिशाल से परिचित कराया।

मुख्यअतिथि प्रियांशी सिंह राठौड़ ने उदबोधन प्रस्तुत करते हुए महिलाओं से कहा कि वे स्वयं का सम्मान करना आरम्भ करें तभी घर, परिवार व समाज में सम्मान मिलना संभव है, साथ ही श्रीमती राठौड़ ने महिलाओं से स्वयं के खानपान पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने प्रसव पूर्व व प्रसव पश्चात देखभाल पर जोर दिया। श्रीमती सिंह ने स्वयं के जीवन के अनुभवों को खुले मन से शेयर किया। बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्षेत्र चुनने में स्वतंत्र रखें ताकि वे अपनी रुचि के मुताबिक चयन कर सकें। उपस्थित समुदाय से अपील करते हुए श्रीमती सिंह ने भारत में महिलाओं की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक प्रयास करने आवश्यकता बताई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दतिया गीता भारद्वाज ने कहा कि आज से 100 वर्ष पूर्व हजारों महिलाओं के परिणाम स्वरूप महिला दिवस का जन्म हमारे बीच में आया हजारों महिलाओं ने सड़कों पर उतर कर अपने अधिकारों के बुलाएंगे तब कहीं जाकर महिला दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के सामने आया चंद महिलाओं ने साथ मिलकर निकोलस को उसके राज्य सिंहासन से उखाड़ फेंका था ऐसी होती है मात्र शक्ति।

रोटरी क्लब ऑफ दतिया मिडटाउन द्वारा कार्यक्रम में रोटरी शक्ति अवॉर्ड – 2020 से विशिष्ट योगदान हेतु साहित्यिक क्षेत्र में डॉ. कामिनी सेवा निवृत्त प्राचार्य गोविंद महाविद्यालय, पत्रकारिता के क्षेत्र में गायत्री मोर संपादक दैनिक दतिया प्रकाश, न्यायाधीश ज्योति राजपूत एडीजे जिला न्यायालय टीकमगढ़, महिलाओं को प्रेरित करने में संलग्न बहिनकुमारी दीपा ब्रह्मकुमारी सेंटर दतिया, महिलाओं को आगे लाने वाली मंजीत कौर संचालक लिटिल फ्लॉवर स्कूल, खेल के क्षेत्र से इंद्राक्षी गोस्वामी शिक्षा विभाग को स्मृति चिन्ह अतिथियों द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता रोटे. राखी सोनी के संयोजन में रखी गई। निर्णायक मंडल की रोटे. डॉ. भारती बाथम आयुर्वेद अधिकारी जिला चिकित्सालय, डॉ. निधि अग्रवाल सहायक प्रध्यापक मेडिकल कॉलेज दतिया, अडज़रिया शिक्षाविद ने निर्णय लिया कि रंगोली में प्रथम नीमा मांझी, द्वितीय रश्मि, तृतीय मनीषा सोनी रहीं वहीं मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम पूजा गौतम रोशनी यादव द्वितीय अंजलि राहुल ने तृतीय रहीं। सभी प्रतियोगियों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

रोटरी शक्ति अवॉर्ड – 2020 में उपस्थित अतिथियों को क्लब पदाधिकारियों द्वारा मुख्यअतिथि प्रियांशी सिंह राठौड़, विशिष्ट अतिथि कृष्णा पाठक, कृष्णा कुशवाहा एवं अध्यक्षता कर रहीं गीता भारद्वाज को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके सराहनीय योगदान हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।

अंत में क्लब की ओर से जयंती मिश्रा शिक्षविद द्वारा अतिथियों, प्रतिभागियों व अन्य सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में डीसीआरएफ, म.प्र.आस व एमएचआरसी नेटवर्क के सदस्यगण जितेन्द्र कुमार, अखिलेश गुप्ता, नीतू राय, रमा शर्मा, व अन्य सामाजिक संगठनों की मीनाक्षी कटारे, मीना श्रीवास्तव, आकांक्षा रावत, संजय रावत, अशोक श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। उक्त जानकारी रोटे. ए.के. खरे जिला आयुर्वेद अधिकारी द्वारा दी गई।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com