ताजातरीनराजस्थान

मतदाता जागरूकता के लिए 84 खंभों की छतरी पर बनाए जागरूकता पोस्टर  

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> आगामी विधानसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत विविध जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में 84 खम्बों की छतरी पर बूंदी ब्रश संस्थान के तत्वावधान में पोस्टर निर्माण कार्यशाला के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।
विधानसभा क्षेत्र हिण्डोली के नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक हरीश नैय्यर ने 84 खंभो की छतरी पर आयोजित जागरूकता पोस्टर निर्माण कार्यशाला का अवलोकन किया। उन्होंने सभी पेंटिंग्स को बारीकी से देखा और बूंदी शैली के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कलाकारों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की सराहना करते हुए इसे मतदाता जागरूकता की दिशा में अच्छी पहल बताया। उन्होंने कहा कि अभियान से मतदाता अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित हो सकेंगे।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल सिंह, स्वीप टीम के कौशल जैन, बूंदी ब्रश संस्थान के सुनील जांगिड़, स्कूली छात्राएं सहित ग्रुप के अन्य सदस्य मौजूद रहे।