ताजातरीनराजस्थान

वर्तमान समय में पर्यावरण हेतु वन क्षेत्र का विस्तार के लिए पौधारोपण आवश्यक

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजकीय महाविद्यालय बूंदी में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की चारो इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में मुख्यमंत्री सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्षारोपण कर प्राचार्य डॉ अनीता यादव ने एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में धर्म नारायण वैष्णव मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ अनीता यादव ने स्वयंसेवकों से इस अभियान में पुरजोर तरीके से भागीदारी निभाने की अपील की तथा वर्तमान समय में पर्यावरण हेतु वन क्षेत्र का विस्तार करने के लिए पौधारोपण अभियान का महत्व बताया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ राजेंद्र प्रसाद मीणा ने स्वयंसेवकों को महाविद्यालय परिसर एवं अपने आसपास के क्षेत्र में कम से कम एक पौधा लगाने एवं उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी वहन करने का संकल्प दिलाया। राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के प्रभारी दिनेश कुमार शर्मा, मुकेश मीणा, डॉ संत कुमार मीणा, डॉ शहनाज, संकाय सदस्य डॉ जुबेर खान, डॉ दिलीप राठौड़, डॉ आशीष श्रृंगी, डॉ भारतेंदु गौतम, मेघा गुप्ता ने स्वयंसेवकों के साथ एक पेड़ मां के नाम लगाकर अभियान में अपनी भागीदारी निभाई। इस अवसर पर दिनेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान महाविद्यालय में निरंतर जारी रहेगा। इन्होंने अन्य सभी संकाय सदस्य एवं विद्यार्थियो से महाविद्यालय परिसर में कम से कम एक पेड़ मां के नाम लगाने एवं उसकी सुरक्षा करने का आह्वान किया।