बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (आर-सेटी) बूंदी में असिस्टेंट बुक कीपर प्रशिक्षण का हुआ समापन
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (आर-सेटी) बूंदी में 38 दिवसीय “असिस्टेंट बुक कीपर (टैली)” प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन हुआ। इस प्रशिक्षण में कुल 33 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अग्रणी जिला प्रबंधक राजू गुप्ता रहे, जिन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर होने तथा स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया। संस्थान के निदेशक श्री अशोक बंजारा ने भी प्रशिक्षणार्थियों को उद्यमिता के क्षेत्र में अवसरों का लाभ उठाने एवं स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए उत्साहित किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रमाण पत्र वितरण किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं।
