आरोग्य सप्ताह: इम्यूनिटी बूस्टर काढ़े से 1000 लोगों ने की स्वास्थ्य की सुरक्षा
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- 10वें आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे आरोग्य सप्ताह के तहत शुक्रवार को जिला प्रशासन और आरोग्य समिति, जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी के साझा प्रयासों से रेडक्रॉस सोसायटी भवन में विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जहाँ शहर के एक हजार लोगों ने मौसमी बीमारियों से बचाव और इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक इम्यूनोबूस्टर काढ़े का सेवन किया। बदलते मौसम में खुद को स्वस्थ रखने के लिए आयुर्वेद की इस प्राचीन पद्धति का लाभ उठाने के लिए लोगों में उत्साह रहा ।
इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव अशोक विजय ने बताया, “आयुर्वेदिक काढ़ा मौसमी बीमारियों जैसे सर्दी-जुकाम और बुखार से बचाने में बेहद प्रभावी है। यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को प्राकृतिक रूप से बढ़ाता है, जो आज के समय में बहुत आवश्यक है।”
कार्यक्रम में आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक भोलेश जैन, ध्रुव व्यास, पुरुषोत्तम पारीक, ओमप्रकाश जैन, त्रिलोकचंद जैन और आरोग्य समिति के चंद्रप्रकाश सेठी सहित कई गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। शिविर आयोजन में वरिष्ठ कंपाउंडर श्री रामप्रकाश वर्मा और परिचारक जाकिर हुसैन की समर्पित सेवाओं का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
*मधुमेह और मोटापा जांच शिविर आज*
आयोजन प्रभारी डॉ. सुनील कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोग्य सप्ताह की श्रृंखला निरंतर जारी रहेगी। शनिवार 20 सितंबर को बालचंदपाड़ा स्थित जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में निशुल्क मधुमेह (शुगर) और मोटापा जांच व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी से इस शिविर का भी लाभ उठाने की अपील की है।