डांग विकास क्षेत्र योजनान्तर्गत कार्यों का किया अनुमोदन
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>जिले के केशोरायपाटन पंचायत समिति की 15 ग्राम पंचायतों में डांग क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2025-26 में कराए जाने वाले विकास कार्यों के अनुमोदन को लेकर शुक्रवार को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर व केशवरायपाटन प्रधान वीरेन्द्र सिंह हाडा भी मौजूद रहें।
बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि डांग क्षेत्र विकास योजना में कार्यों की प्रगति को बढ़ाकर नए कार्य भी शामिल किए जाएं। इनमें श्मशान विकास के लिए टीनशेड, चबूतरा, चारदीवारी संबंधी निर्माण कार्य, स्कूल में मूलभूत सुविधाओं का विकास आदि कार्यों को शामिल किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि योजना से जुड़ने के लिए भामाशाहों तथा जनप्रतिनिधियों को प्रेरित किया जाएं, ताकि इनके माध्यम से मिलने वाले सहयोग से क्षेत्र में शिक्षा से जुड़े एवं श्मशान आदि के अधिकाधिक विकास कार्य करवाए जा सकें।
274.50 लाख के विकास कार्यों का किया अनुमोदन
डांग विकास योजना 2025-26 के तहत 15 ग्राम पंचायतों के 95 गांवो में 274.50 लाख के 37 विकास कार्यों एवं द्वितीय वरीयता के 141 लाख के 23 कार्यों के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। इनमें शिक्षा फैकल्टी के 78.50 लाख रुपए के 9 कार्य, 112 लाख रुपए के 14 जनोपयोगी कार्य तथा ग्रामीण संपर्क के लिए 79 लाख रुपए की लागत के 13 सहित स्वच्छता संबंधी 5 लाख रुपए की लागत का 1 कार्य शामिल है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रवि वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग के.के शुक्ला, अधिशासी अभियंता (अभियांत्रिकी) जिला परिषद प्रियव्रत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी ओपी गोस्वामी आदि मौजूद रहें।