डीएमएफटी बैठक में विकास कार्यों की स्वीकृति
बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा(District In-Charge Minister Parsadi Lal Meena) की अध्यक्षता में शुक्रवार को पंचायत समिति हिंडोली के सभागार में जिला मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट(District Mineral Foundation Trust) की गवर्निंग काउंसिल की बैठक आयोजित की गई।बैठक में गत बैठक में रखे गए प्रस्तावों की समीक्षा कर मंजूरी दी गई ।सदस्य सचिव खनि अभियंता खंड प्रथम देवीलाल बंशीवाल(Devilal banshiwal) ने बताया कि खनन क्षेत्रों में सड़क निर्माण, विद्यालय में कक्षा कक्ष निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों के प्रस्ताव मंजूर किए गए। इनमें 31 कार्यों की वित्तीय स्वीकृति, 13 कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति तथा 8 कार्यों की संशोधित प्रशासनिक स्वीकृति शामिल है।
प्रभारी मंत्री ने परिसर में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त केसी मीणा(Divisional Commissioner KC Meena), जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता(District Collector Ashish Gupta),क्षेत्रीय वन अधिकारी सोनल जोहरयार(Regional Forest Officer Sonal Joharyar) एवं अन्य मौजूद रहे।