न्याय की आस में पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार
भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> दबोह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने बाले ग्राम सलैया में दिनांक 25 अक्टूबर को प्रधुन मिश्रा पुत्र सीताराम मिश्रा के ट्यूबेल से चोरी हुई थी,जिसकी शिकायत फरियादी ने दबोह थाना पर दी। फरियादी प्रधुन मिश्रा ने बताया मेरा ट्यूबेल मौजा सलैया मे है जिसमे 25 अक्टूबर को रात्रि में चोरों ने ट्यूबेल पर चोरी को अंजाम दिया तथा उसमे रखा समान चोरी कर ले गया सामान में 3 बोरी डी.ए.पी. खाद, ढाई कुंटल मटर, एक झटका मशीन, जिसकी कुल कीमत 28 हजार रूपये थी मैने अपने हिसाब से चोरों का पता लगाने की कोशिश की,तो कुछ गांव के व्यक्तियों द्वारा चोरी की गई,जिसकी शिकायत थाना दबोह में आकर दी तो थाना प्रभारी ने मेरी शिकायत को झूठ बताकर मेरी शिकायत को लेने से मना कर दिया,हमारे पास मात्र खेती ही है जिससे में घर का पालन पोषण करके चलाता हु मेहनत मजदूरी से जोड़ी गई पाई-पाई से खेती का सामान बड़ी मुश्किल से एकत्रित किया था, पुलिस अधीक्षक साहब से यही गुहार है मुझे न्याय मिले। जिन्होंने चोरी की है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए यहां बताना मुनासिब होगा कि दबोह पुलिस नगर में अभी तक हुई चोरियों मेसे मात्र एक या दो चोरियों का पता लगा पाई है।
इनका कहना है:
25 अक्टूबर को एक शिकायत पत्र आया था जिसकी जांच की जा रही है,जल्द ही कार्यवाही की जायेगी।
प्रमोद साहू थाना प्रभारी दबोह