श्रीराम ज्योति प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाने एवं समीपस्थ मंदिरों में भक्तिभाव से साधना करने की अपील की
श्रीराम मय दतिया बनाने स्वदेश नवांकुर संस्था व प्रस्फुटन समितियों ने किया आव्हान
अपने घरों व समीपस्थ देवालयों में श्रीराम ज्योति प्रज्वलित कर करें शास्त्रों का पाठ
दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>ला प्रशासन व मप्र जन अभियान परिषद के दिशा निर्देशन में निर्धारित कार्ययोजनानुसार स्वयंसेवी संगठनों के तत्वावधान में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामजी की धर्मनगरी अयोध्या में प्राणप्रतिष्ठा के आयोजन के पूर्व जिले में श्रीराममय दतिया बनाने के उद्देश्य से विभिन्न धार्मिक गतिविधियों को आयोजित किया जाना है।
इसी क्रम में आज दिनांक 16 जनवरी 2024 को स्वदेश ग्रामोत्थान समिति, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सेंमई व सीतापुर एवं नगर विकास प्रस्फुटन समिति राजघाट दतिया के संयुक्त तत्वावधान में चेतन्य आश्रम श्रीहनुमानगढी मंदिर परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम, श्रीराम नाम संकीर्तन एवं भगवत प्रेमियों के साथ आव्हान बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हनुमानगढ़ आश्रम के पुजारी व अन्य विप्रगण उपस्थित रहे। उन्होंने 22 जनवरी को मंदिर परिसर को स्वच्छ, जगमग करने एवं मंत्रजाप, शास्त्र पाठ व संकीर्तन करने की सहमति जताई।
आयोजन में प्रमुख रूप से मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक मुनेंद्र शेजवार, पं. बलराम शास्त्रीजी पातंजलि योग, स्वदेश संस्था के संचालक रामजीशरण राय, संजय श्रीवास्तव संगीतप्रेमी, नगर विकास प्रस्फुटन समिति के संचालक देवेंद्र सिंह कुशवाह, मेंटर यूथ क्लब के अशोककुमार शाक्य, कौशल पाठक जनसेवा मित्र, पीयूष राय, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सेमई के बलबीर पांचाल, अंकित दांगी, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सीतापुर के आयुष राय शिवा राय, रवि बघेल, विकास तिवारी, मोहनी परिहार, कुलदीप परमार, भूपेंद्र कुशवाहा, मेंटर ब्रजेन्द्र कुमार के साथ ही अन्य श्रद्धालु भक्तगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
उपस्थित सभी ने आगामी 22 जनवरी को अपने घरों में श्रीराम ज्योति प्रज्वलित करने, दीपोत्सव मनाने एवं समीपस्थ मंदिरों में स्वच्छता, श्रीराम ज्योति प्रज्वलित करने, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, श्री रामचरितमानस व श्रीरामरक्षास्तोत्र इत्यादि के सामूहिक पाठ करने पर सहमति जताई। उक्त जानकारी स्वदेश नवांकुर संस्था के संचालक रामजीशरण राय द्वारा दी गई।