तिरंगा रैली 14 अगस्त को, सभी से उत्साह पूर्वक भाग लेने की अपील
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर संजय कुमार ने नागरिको से अपील की है कि स्वाधीनता दिवस के एक दिन पूर्व 14 अगस्त को आयोजित होने वाले तिरंगा रैली में उत्साहपूर्वक भाग ले। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व को पूरे जोश और उत्साह, उमंग के साथ मनाये। हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सभी लोग अपने-अपने घरो में राष्ट्रीय ध्वज फहराये, यह ध्वज हमारी अस्मिता, स्वाभीमान और राष्ट्रीयता का प्रतीक है। स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश और उत्साह के साथ गरिमापूर्ण तरीके से मनाये जाने के लिए वातावरण निर्माण हेतु 14 अगस्त को अपरान्ह 03 बजे श्री हजारेश्वर मेला ग्राउंड से तिरंगा रैली का आयोजन किया जा रहा है, यह रैली पुल दरवाजा, मैन बाजार होते हुए गांधी पार्क पर समापन होगी। उन्होने सभी समाजो, सामाजिक संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, खिलाडियों, धर्मगुरूओं से अपील की है कि वे तिरंगा रैली के आयोजन में उत्साहपूर्वक सहभागिता करें। उन्होने कहा कि शहर के विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय भी इसमें शामिल होंगे, स्काउट गाइड के बैंड तथा शौर्यदल, एनएसएस के सदस्य आदि भी भाग लेगे। तिरंगा रैली को भव्य रूप से आयोजित करने में सभी से सहयोग एवं सहभागिता की अपील की गई है।