राजस्थान

गौरीशंकर कमलेश राजस्थानी भाषा-साहित्य पुरस्कार एवं कमला कमलेश पुरस्कार की घोषणा Announcement of Gaurishankar Kamlesh Rajasthani Bhasha-Literature Award and Kamla Kamlesh Award

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> वर्ष 2022  के स्व. गौरीशंकर कमलेश राजस्थानी भाषा –  साहित्य पुरस्कार और कमला कमलेश स्मृति पुरस्कार की घोषणा ज्ञान गीत भारती संस्था कोटा के सचिव एडवोकेट सुरेन्द्र शर्मा द्वारा कर दी गई । निर्णायक कमेटी के अनुसार 29 वां गौरीशंकर कमलेश राजस्थानी भाषा-साहित्य पुरस्कार राजस्थानी के कवि-आलोचक डॉ. गजेसिंह राजपुरोहित को उनकी आलोचना कृति ” राजस्थानी साहित्य री सौरम ” के लिए और प्रथम कमला कमलेश राजस्थानी पुरस्कार कथाकार नवांतर लेखिका संतोष चौधरी को उनकी कृति “काया री कळझळ” के लिए दिया जाएगा।

गौरीशंकर कमलेश राजस्थानी भाषा-साहित्य पुरस्कार एवं कमला कमलेश पुरस्कार की घोषणा Announcement of Gaurishankar Kamlesh Rajasthani Bhasha-Literature Award and Kamla Kamlesh Award

कार्यक्रम संयोजक नहुष व्यास ने बताया कि यह पुरस्कार समारोह आगामी 20 नवम्बर 2022 को कोटा में आयोजित किया जायेगा। ख्यातनाम रचनाकार जितेन्द्र निर्मोही ने बताया कि ज्ञान भारती संस्था कोटा की कमेटी के इस निर्णय उपरांत 29 वें गौरीशंकर कमलेश राजस्थानी भाषा साहित्य पुरस्कार एवं सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय अकादमी नई दिल्ली से पुरस्कृत वरिष्ठ साहित्यकार अम्बिका दत्त होंगे आयोजन की अध्यक्षता डॉ. प्रभात सिंघल पूर्व अतिरिक्त निदेशक जन सम्पर्क राजस्थान सरकार करेंगे।इस आयोजन का संचालन नहुष व्यास करेंगे। स्व. गौरीशंकर कमलेश राजस्थानी भाषा पुरस्कार अंतर्गत चयनित साहित्यकार को ग्यारह हजार रुपए राशि नकद , सम्मान पत्र,शाल श्रीफल से समादृत किया जाएगा। कमला कमलेश पुरस्कार हेतु राशि पांच हजार रुपए से समादृत किया जाएगा।