ताजातरीनराजस्थान

एएनएम व एलएचवी ने मुख्य मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>एएनएम एलएचवी संघ राजस्थान के प्रदेश के आह्वान पर एएनएम व एलएचवी ने लंबे समय से चली आ रही मुख्य मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम व सीएमएचओ को चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया । एएनएम जिला अध्यक्ष सोनाली गुप्ता के नेतृत्व में आज महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने नाम परिवर्तन को लेकर व साथ  ही ग्रेड पे बढ़ाने को लेकर ज्ञापन दिया गया,  वहीं साथ ही पिछली सरकार द्वारा बनाए 1486 सब सेंटरों की मैपिंग जल्द करवाने की मांग की है। वही सीएमएचओ ओपी सामर को भी ज्ञान देकर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने कहा कि  पिछले वर्ष के टीबीआई भुगतान, एवीडी  भुगतान के साथ पीसीटीएस भुगतान को भी जल्द एएनएम को भुगतान करने की मांग की हे । Anm 24 घंटे सेवा  करती है मगर सरकार द्वारा समय पर भुगतान नहीं करने से कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

ज्ञापन देने मे नफीसा बानो, संतोष प्रतिहार, शिमला जांगिड़,विल्ली मैथ्यू, सलमा बानो, शिमला  गोस्वामी, कंचन, कौशल्या कटारिया , पोन्नम्मा , गिरजा सैनी ,मंजू सेन, अनिता मीणा, मनभर, संतरा मीणा, मंजू कुमारी, ममता सक्सेना, विजयलक्ष्मी, संजू वर्मा , संगीता  सहित कई महिला स्वास्थ्य करता मौजूद रही।