क्राइमताजातरीनराजस्थान

चालान काटने से गुस्साए ड्राइवर ने ट्रेलर से आरटीओ इंस्पेक्टर को कुचला

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-कोटा में चालान काटने से गुस्साए ड्राइवर ने ट्रेलर से आरटीओ इंस्पेक्टर को कुचल दिया। हादसे में आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश बरवाल की मौत हो गई, जबकि परिवहन विभाग की बोलेरो का ड्राइवर घायल हो गया। घटना कोटा- झालावाड़ नेशनल हाईवे 52 पर मंडाना इलाके के गोपालपुरा माताजी 8 लाइन टोल प्लाजा के पास शनिवार देर शाम 7 बजे हुई।
डीएसपी राजेश ढाका ने बताया कि पार्वतीपुरम, कोटा निवासी आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश बरवाल की मौत हुई है। वहीं बोलेरो ड्राइवर देवेंद्र गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। आरटीओ इंस्पेक्टर के साथ मौजूद गार्ड अरविंद प्रसाद ने बताया ट्रेलर ड्राइवर गाड़ी को लहराता हुआ चित्तौड़गढ़ की तरफ से आ रहा था और झालावाड़ जा रहा था।
फ्लाइंग दस्ते में मौजूद बोलेरो ड्राइवर ने ट्रेलर ड्राइवर का फोटो खींचा और आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश बरवाल ने ऑनलाईन चालान बना दिया। कुछ देर बाद ड्राइवर वापस ट्रेलर लेकर आया। उस वक्त आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश भलवाला सड़क पर खड़े थे। ड्राइवर ने आरटीओ इंस्पेक्टर के ऊपर ट्रेलर चढ़ाने की कोशिश की।बोलेरो ड्राइवर ने गाड़ी को किसी तरह इधर-उधर किया। लेकिन ट्रेलर ड्राइवर ने इंस्पेक्टर पर गाड़ी चढ़ा दी। फिर बोलेरो को टक्कर मारता हुआ आगे निकल गया। हम लोग आरटीओ इंस्पेक्टर को संभालने में लग गए। बाद मे ड्राइवर ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया।

बूंदी से 6 महीने पहले कोटा हुई थी पोस्टिंग
कोटा आरटीओ मनीष शर्मा ने बताया कि नरेश बरवाल की 6 महीने पहले ही कोटा पोस्टिंग हुई थी।
उनके साथ फ्लाइंग दस्ते में एक ड्राइवर और दो गार्ड मौजूद थे। इससे पहले वे बूंदी आरटीओ में तैनात थे। परिवहन विभाग की टीम नेशनल हाईवे 52 पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। जिस जगह हादसा हुआ, वो टोल प्लाजा से 200 मीटर दूरी पर है। हादसे की सूचना पर ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का जायजा लिया।