बछड़े का सिर मिलने से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन
बून्दी.KrishnakantRathour/ @www.rubarunews.com- पिछले एक महीने में तीन बार गाय के बछड़े का सिर मिलने से आक्रोशित होकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बून्दी नगर अध्यक्ष कुलदीप वधवा के नेतृत्व में कोतवाली थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
शहर अध्यक्ष कुलदीप वधवा ने बताया कि शनिवार को मालियों के मोहल्ले में गाय के बछड़े का कटा हुआ सिर मिला हैं इससे पूर्व में 13 जनवरी और उससे भी 8 -10 दिन पूर्व में भी गाय के बछड़े के कटे हुए सिर मिलने से क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त हैं। इन्होंने इस तरह की घटना में लिप्त व्यक्तियों व असामाजिक तत्वों पर तुरन्त कार्यवाही की मांग की ताकि बूंदी जिले का माहौल बिगाड़ने वाली मंशा पर अंकुश लगाया जा सकें। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री रामेश्वर दुबे, अजय पांडे, प्रदीप जैन, आत्माराम शर्मा, गजेंद्र सिंह, महावीर किराड़, अवधेश शर्मा, बजरंग दल संयोजक राजन पालीवाल तथा कुनाल सिंह मौजूद रहे।