बच्चों को अक्षर एवं अंक के ज्ञान के साथ उच्चारण भी कराये – श्री कुमार Along with the knowledge of alphabets and numbers, children should also be taught pronunciation – Mr. Kumar
दतिया.Desk/ @www.rubarunews.com>> कलेक्टर संजय कुमार ने विद्योत्थान के तहत् जिले में समय पर स्कूलों में शिक्षक पहुंचे एवं बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने, मध्यान्ह भोजन मापदण्ड़ों के अनुरूपे मिले इस संबंध में जनपद पंचायत दतिया के सहदोरा, औरीना और कुरथरा ग्राम में स्थित प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने ग्राम सहदोरा के प्राथमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन खाकर भोजन की गुणवत्ता की जांच भी की और छात्र-छात्राओं मध्यान्ह भोजन वितरण के संबंध में चर्चा भी की।
बच्चों को अक्षर एवं अंक के ज्ञान के साथ उच्चारण भी कराये – श्री कुमार Along with the knowledge of alphabets and numbers, children should also be taught pronunciation – Mr. Kumar
कलेक्टर श्री कुमार ने शिक्षण संस्थाओं के अवलोकन के दौरान कक्षा पांच तक के अधिकांश बच्चों द्वारा हिन्दी स्पष्ट रूप से नहीं पढ़ने के कारण प्रा.वि. सहदोरा के शिक्षक महेन्द्र रजक की एक वेतन वृद्धि रोकते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा शुद्ध हिन्दी न पढ़ने अंको का सही ज्ञान न होने की स्थिति में संबंधित शिक्षकों की अग्रिम वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही करें। कलेकटर श्री कुमार ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय सहदोरा के निरीक्षण के दौरान कक्षा 4, कक्षा 5, कक्षा 2 एवं तीन के छात्र-छात्राओं से हिन्दी के पाठ के पढ़ाया और उनसे सामान्य ज्ञान के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने इस दौरान शिक्षकों को निर्देश देेते हुए कहा कि बच्चों की पढ़ाई एवं लिखाई के साथ-साथ उनको बोलकर भी पढ़ाये जिसे बच्चें दोहरायें। बच्चों को अक्षर एवं अंक के ज्ञान के साथ उच्चारण भी कराये। उन्होंने बच्चों को 15 तक के पहाड़े भी याद कराने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कक्षा पांच के छात्र शिव परिहार द्वारा पूरे आत्म विश्वास के साथ दिए गए जबाव के लिए 500 रूपये की राशि का ईनाम भी दिया। कलेक्टर ने कहा कि ”पढ़ जाओगे तो बढ़ जाओगे नहीं पढ़ोगे तो वही रह जाओगे” उन्होंने ग्रामीणों से भी चर्चा करते हुए शिक्षा के महत्व को बताते हुए उनसे आग्रह किया कि वह अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजे। जिससे उनका बच्चा पढ़ लिखकर देश का एक अच्छा नागरिक बन सके। उन्होंने शिक्षकों को भी निर्देश दिए कि जो बच्चें विद्यालय नहीं आ रहे है। उन बच्चों के परिजनों से चर्चा कर बच्चों को स्कूल भेजने हेतु प्रोत्साहित एवं प्रेरित करें। इस दौरान जिला पंचातय के एसीईओ जिला धनंजय मिश्रा, नायब तहसीलदार नरेन्द्र यादव, जनपद पंचायत सीईओ गिर्राज दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी यूएन मिश्रा साथ थे।