मैं नहीं तुम की भावना को साकार करें सभी स्वयंसेवक – डॉ. यादव
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य डॉ अनीता यादव ने कहा कि सभी स्वयंसेवकों को मैं नहीं तुम कि भावना को साकार करना चाहिए।
एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन व स्वामी विवेकानंद जयंती महोत्सव पर “चरित्रवान युवा शक्ति संकल्प से बनेगा विकसित भारत” विषयक पर स्मृति व्याख्यान माला प्राचार्य डॉ. अनीता यादव की अध्यक्षता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक गुमान सिंह के मुख्यातिथ्य में आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्याता लोकेश शर्मा व एनएसएस के जिला समन्वयक डॉ आशुतोष बिरला मंचासीन रहे।
जिला प्रचारक गुमान सिंह ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए स्वयंसेवकों को विवेकानंद जी के उदघोष के अनुरूप निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अभिप्रेरित किया।
मुख्य वक्ता के रुप में बोलते हुए लोकेश शर्मा ने अनेक महापुरुषों के उदाहरण के माध्यम से स्वयं सेवकों को अपने देश के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। एनएसएस के जिला समन्वयक डॉ.आशुतोष बिरला ने पर्यावरण जागरूकता,स्वच्छता, महिला जागृति की दिशा में कार्य करते हुए एनएसएस गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा ने किया तथा डॉ संत कुमार मीणा ने आभार जताया।इस अवसर पर एनएसएस सलाहकार समिति के डॉ.ओपी शर्मा, प्रो. पूर्णचंद उपाध्याय, मुकेश मीणा, रितु चूनवाल, डॉ. प्रतिभा किरण, डॉ. संजय भल्ला, सुनील मीणा सहित काफी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
युवा एवं विकसित भारत का सपना विषय पर हुई भाषण प्रतियोगिता
गणेश बाग में आयोजित शिविर के द्वितीय सत्र में “युवा एवं विकसित भारत का सपना” थीम पर स्वयं सेवकों में भाषण प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई, जिसमें स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्वयंसेवकों ने थीम पर आधारित अपने विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निहारिका गोस्वामी, द्वितीय स्थान अरविंद प्रजापत तथा तृतीय स्थान प्रतीक वाजपेई ने प्राप्त किया।