क्राइममध्य प्रदेश

शहर का होगा सर्वांगीण विकास : संजीव सिंह

भिण्ड। शहर के विभिन्न वार्ड जहां सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। सीवर एवं टाटा प्रोजेक्ट द्वारा सड़कों की खुदाई होकर लाईन गिर चुकी है उन क्षतिग्रस्त सड़कों पर लगातार सीसी रोड़ निर्माण कार्य जारी हैं। वार्डवासियों की परेशानी लगतार दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं शहर में चारों ओर निर्माण कार्य चल रहे हैं चाहे वो वार्डों की सड़कें, नाली, पुलिया हो या फिर हाईवे पर लगी डिवाईडरों की जगमग रोशनी। आप देखेंगे कि कुछ समय बाद शहर की तस्वीर बदल जायेगी। यह बात सदर विधायक संजीव सिंह ने वार्ड क्रमांक 09 शास्त्री कॉलोनी में माता मंदिर से चौहान के घर तक 59.96 की लागत से बनने जा रही सीसी रोड़ के भूमिपूजन कार्यक्रम में कही। विधायक श्री कुशवाह ने वार्डवासियों के बीच पहुंचकर जनसमस्यायें सुनी और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। मौके पर मौजूद वार्ड पार्षद पति रक्षपाल सिंह ने वार्ड में स्ट्रीट लाईट एवं नाला निर्माण कराने की मांग की जिस पर विधायक ने नगरपालिका इंजीनियर से प्राक्कलन बनवार स्वीकृत करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर शुगर सिंह नरवरिया सरपंच नायब, अजय तिवारी, अजीत सिंह, बालमुकुन्द श्रीवास्तव, नरेन्द्र सिंह भदौरिया, जीतू कुशवाह, कुक्कू राठौर, धर्मेन्द्र तोमर, रामवीर सिंह सहित सैकड़ों वार्डवासी मौजूद रहे।