कजली तीज मेला मंच पर 26 को होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- कजली तीज मेला मंच पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन अब 26 अगस्त मंगलवार की रात्रि को आयेजित होगा। पहले यह कवि सम्मेलन 23 अगस्त शनिवार रात्रि को होना था, जिसे भारी बारिश के चलते स्थगित कर दिया गया था।
दो दिन से हो रही भारी बारिश के कारण बूंदी में निचले इलाकों में कई स्थानों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न होने के कारण नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, आयुक्त धमेन्द्र मीणा और मेला समिति के सदस्यों द्वारा किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव व सुरक्षा की दृष्टि से शनिवार 23 अगसत को होन वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। अब यह अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन अब 26 अगस्त मंगलवार की रात्रि को पुरस्कार वितरण व समापन समारोह के साथ आयोजित होगा।