अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 6 जून को
श्योपुर.Desk/ @www.rubarinews.com-नगरपालिका श्योपुर के तत्वाधान में संचालित मेला श्री हजारेश्वर महादेव के दौरान मेला रंगमंच पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन 6 जून को रात्रि 9 बजे से किया जा रहा है। सीएमओ राधेरमण यादव ने बताया कि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में हास्य रस के प्रसिद्ध कवि अरूण जैमिनी, श्रंृगार रस के प्रसिद्ध कवि एवं गीतकार डॉ विष्णु सक्सैना, वीर रस की प्रसिद्ध कवियत्री सुश्री कविता तिवारी, हास्य रस के जॉनी बैरागी, श्रंृगार रस की कवियत्री श्रीमती दीपिका माही, डॉ रूचि चतुर्वेदी, सुश्री श्वेता सिंह एवं सुश्री शिवांगी प्रेरणा तथा हाडौती के गीतकार पवन गोचर एवं वीर रस के भूपेन्द्र राठौर काव्यपाठ करेंगे।
नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग एवं मेला अध्यक्ष श्रीमती नाथी बाई ने सभी नागरिको से उक्त आयोजन में पधारने का अनुरोध किया है।