बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आयोजित कृषि ऋण शिविर हुआ संपन्न
बून्दी.KrishnakantRathore /@www.rubarunews.com>> सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बडौदा (बीओबी) ने “बड़ौदा किसान पखवाड़ा” का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन अंचल कार्यालय के उप अंचल प्रमुख सुधांशु शेखर खमारी जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कोटा क्षेत्र में पखवाड़े के समापन पर जिला बूंदी में किसान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बैंक के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान किसानों को कृषि से जुड़े बैंक की योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। आयोजन में क्षेत्रीय कार्यालय कोटा के सहायक महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख योगेश यादव तथा उप अंचल प्रमुख सुधांशु शेखर खमारी द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए। इस दौरान अग्रणी जिला प्रबन्धक जिला बूंदी व बैंक की सभी शाखाओं के शाखा प्रमुख व स्टाफ सदस्य शामिल रहे।
इस आयोजन में बैंक की शाखाओं से जुड़े किसान भाइयों को विभिन्न ऋणों की तत्काल स्वीकृति, महिला स्वयं सहायता समूह को ऋण, मुद्रा योजना ऋण, लघु सूक्ष्म मध्यम उधम संबंधी ऋण व टैक्टर ऋण आदि की सुविधा के तहत ग्राहक किसान बंधुओं को कुल रुपये 39 करोड़ के ऋण स्वीकृत किए गए।