ताजातरीनराजस्थान

अग्रवाल समाज महिला मंडल ने धूमधाम से मनाया फागोत्सव

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-नगर के चेनराय जी कटला स्थित श्री चारभुजा मंदिर में अग्रवाल समाज के महिला मंडल ने फागोत्सव का आयोजन किया।
महिला मंडल अध्यक्ष रिया गोयल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुवात चारभुजा नाथ की पूजन के साथ की। उत्सव में राधा कृष्ण के रूप में स्नेहा गोयल व अलका अग्रवाल ने बड़ी धूम के साथ नृत्य किया। महिलाओं ने फूलों के साथ साथ गुलाल की भी होली खेली। सभी महिलाओं ने जमकर फाग के गीतों जैसे रंग मत डाले रे सांवरिया….. होलीया में उड़े रे गुलाल….. पर नृत्य किया और आनंद लिया । कार्यक्रम के अंत में ठाकुरजी की आरती की गई और सभी के प्रसाद वितरण किया गया।