ताजातरीनराजस्थान

केंद्र की एनओसी के बाद अब ‘न्यू कोटा’ नामकरण को मिली राज्य सरकार की आधिकारिक स्वीकृति

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- डकनिया तलाव रेलवे स्टेशन का नाम अब आधिकारिक रूप से ‘न्यू कोटा ’ कर दिया गया है। केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद राज्य सरकार की ओर से भी नाम परिवर्तन को स्वीकृति मिल गई है। सोमवार को राजस्थान सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। इसके साथ ही अब कोटा शहर का यह उपनगरीय रेलवे स्टेशन न्यू कोटा रेलवे स्टेशन के नाम से पहचाना जाएगा।

आमजन की ओर से लगातार मिल रहे सुझावों के आधार पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर से नाम परिवर्तन की अनुशंसा की गई थी, जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) जारी किया था। अब राज्य सरकार द्वारा इस नाम परिवर्तन की सूचना सर्वे ऑफ इंडिया सहित अन्य संबद्ध संस्थाओं को भेजी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि रेलवे की ओर से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 132.20 करोड़ रुपए की लागत से यहां नए भवन, लूप लाइन सहित विभिन्न विकास कार्य प्रगति पर हैं। निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात यह स्टेशन विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित होगा।