राजस्थान

केरियर काउन्सलिंग पर पीजी कॉलेज में सेमिनार का आयोजन Seminar organized in PG College on career counseling

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजकीय महाविद्यालय बूंदी के छात्र परामशर् एवं प्लेसमेंट सेल के द्वारा कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की रूपरेखा व उद्देश्य बताते हुए सेल प्रभारी डॉ. दिलीप कुमार राठौड़ ने विद्याथिर्यों को अपने जीवन में कैरियर के निधार्रण में आवश्यक विभिन्न कौशलों के बारे में जानकारी  दी। इस सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ एन.के. जेतवाल ने संबोधित करते हुए बताया कि महाविद्यालय में व्यक्तित्व विकास व कैरियर मागर्दशर्न से संबंधित आयोजित होने वाले कायर्क्रमों का अधिक से अधिक लाभ उठावें तथा सत्यनिष्ठा ईमानदारी व मेहनत से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में प्रयासरत रहने हेतु प्रेरित किया।

केरियर काउन्सलिंग पर पीजी कॉलेज में सेमिनार का आयोजन Seminar organized in PG College on career counseling

एयू स्मॉल बैंक के प्रतिनिधि शुभम भारद्वाज ने विद्याथिर्यों को संप्रेषण कौशल, आईटी कौशल तथा स्पोकन इंग्लिश कौशल को बढ़ाने के साथ-साथ एयू स्मॉल बैंक में विभिन्न पदों पर प्लेसमेंट से संबंधित प्रशिक्षण कायर्क्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।  जीओ कंपनी के बूंदी के चीफ मैनेजर समीर गील्होत्राने जीओ की विभिन सेवाओं के साथ साथ विद्याथिर्यों हेतु जिओ कंपनी द्वारा प्रदत विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं, प्लेसमेन्ट की जानकारियों से संबंधित एप्स के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही जीओ कंपनी के बून्दी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्लेसमेंट की पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की। सेमिनार में प्लेसमेंट सेल के सदस्य डॉ. भारतेंदु गौतम, डॉ.ज्योति, संकाय सदस्य डॉ. पी.सी.उपाध्याय, डॉ.संजय भल्ला तथा कम्प्यूटर सहायक अब्दुल वहाब, एयू स्माल के सदस्य खेमराज मेहता, दुर्गा शंकर सेन उपस्थित रहे।