आम मुद्देमध्य प्रदेश

प्रभारी मंत्री के निर्देशन के बाद एक्शन मोड में एसपी अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई

पर्यांच रेत खदान से पुलिस ने पकड़े 9 ट्रक, डंपर पुलिस व माइनिंग ने की संयुक्त कार्रवाई

भिंड l परिवहन राजस्व एवं भिंड प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने विगत दिनों जिले में एक दिवसीय दौरे पर पधारे थे और रेत पर हल्ला बोलते हुए अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए जिसके बाद पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान एक्शन मोड में नजर आ रहे है और हर दिन रेत से भरे ट्रक, डंपर खदानों से उत्खनन ब परिवहन करते हुए पाए जाने पर तुरंत पकड़ कर कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं, जिले की पुलिस भी पोकलेन मशीन जेसीबी पनडुब्बी आदि को नष्ट कर ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम देने लगी हुई है, हर दिन माइनिंग, पुलिस रेत पर लगाम कसने के लिए पूरा दम लगा रही हैl पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान कें निर्देशन में एसडीओपी अवनीश बंसल एंव लहार थाना प्रभारी कुशल भदौरिया नें शनिवार की देर शाम लहार क्षेत्र के पर्याच खदान से अवैध रेत से भरें 9 ट्रक जप्त कर खनिज विभाग को सुपुर्द किए वही जानकारी देते हुए खनिज विभाग में पदस्थ माइनिंग इंस्पेक्टर राकेश देशमुख ने बताया की रेत से भरे नोट ट्रक पकड़ने की सूचना है मैं टीम के साथ मौके पर पहुंच रहा हूंl