विधायक ने जनसमस्याओं को सुनकर मौजूद अधिकारियों से निराकरण करने के दिए निर्देश
भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> शहर के वार्ड क्रमांक 36 गोविन्द नगर में वर्षों से रह रहे लोग कच्चे और कीचड़ भरे रास्ते से निकलने को दुबर थे जिसक ा निर्माण कराने के लिए उन्होंने कई बार आला अधिकारियों व पूर्व जनप्रतिनिधियों के यहां चक्कर लगाए, लेकिन समस्या जस की तस रही। समय बदला, जनप्रतिनिधि बदले, तो लोगों ने विश्वास जताया और विधायक संजीव सिंह संजू ने अपने मन की बात कही और रास्ते की गमगीन स्थिति से अवगत कराया। चूंकि विधायक संजीव सिंह चुनाव के दौरान उन गलियों से गुजरे तो निकल नहीं पाए मौजूदा स्थिति को देखते हुए उन्होंने मौहल्लेवासियों से वादा किया था कि आप मुझे अपनी ताकत देकर मजबूत कर दें तो मैं इसका जल्द ही निराकरण कर दूंगा। शुक्रवार को सदर विधायक श्री कुशवाह ने गोविन्द नगर पहुंचकर 23.96 लाख की लागत से नवनिर्मित सीसी रोड़ का भूमिपूजन किया तो स्थानीय लोगों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने उम्मीद पर खरे उतरे विधायक संजीव सिंह का ह्रदय से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक संजीव सिंह ने कहा कि जब मैंने इस रोड के निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार कराया तो पता चला कि यहां पहले नाला निर्माण कराना जरूरी है तो पहले मैंने नाला निर्माण कराने की कार्यवाही करवाई। नाला निर्माण में वाउण्ड्रीवॉल बीच में आयी उसका विकल्प निकाला, जिसके बाद सड़क के चौड़ीकरण के बीच कुछ बिजली के खम्भे भी रोड़ा बने, जिन्हें शिफ्ट कराने का कार्य कराया तब जाकर इस रोड़ का निर्माण हो पाया। कार्य स्वीकृत होने के बाद सही गुणवत्ता का कार्य हो और लोगों को असुविधा न हो इसका पूरा ध्यान रखा। चूंकि शहर में दो बड़े प्रोजेक्ट और निर्माणाधीन है टाटा प्रोजेक्ट एवं सीवर प्रोजेक्ट जिनकी वजह से कार्यों में शिथिलता है जो रोड़ हम बनाना चाहते है वे लोग उसी रोड़ को खोदने लगते हैं तो हमने कम्पनियों के कार्य होने के बाद निर्माण कार्य करवाने की योजना बनायी है। विधायक संजीव सिंह ने बताया कि बम्बा के दूसरी तरफ का रोड़ को स्मार्ट रोड़ बनाने की योजना तैयार की है क्योंकि हमारे पास जगह बहुत है। उसमें सर्विस रोड़ एवं नाले नालियां निकाल सकते हैं जिसका जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य गलियों की रोड़े ेजैसे कुरथरा रोड़ उसका भी टेंण्डर लगवाने की तैयारी चल रही है। इसी क्रम में विधायक संजीव सिंह से वार्डवासियों मूलभूत समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करवाने का आवश्वासन दिया।
भूमिपूजन कार्यक्रम में कन्हैया राजावत, लालू चौहान, सोनू कटारे, रम्मू वाजपेयी, सुनील भदौरिया, राजकुमार तोमर, अवधेश पंडित, गबदे कक्का, बड़े लला ठेकेदार, लला चौहान, रमेश भदौरिया, कल्लू राजौरिया, हरिओम, मनमोहन, शशिकान्त, देवांग, कैलाश राजावत, रामनरेश शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।