अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने किया पेच की बावडी पीएचसी का निरीक्षण
बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- अतिरिक्त जिला कलेक्टर एयू खान ने हिण्डोली उपखण्ड क्षेत्र में पेच की बावडी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र में साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएचसी के लेबर रूम को लेकर ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि लेबर रूम की शीघ्र मरम्मत करवाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना गाइड लाइन की शत प्रतिशत पालना हो, इसकी पूर्ण सुनिश्चितता की जावे।