खाद्य सामग्री की अधिक कीमत लेने पर कार्यवाही
बूंदी.KrishnakantRathore/@www.rubarunews.com- किराणा दुकानों पर खाद्य सामग्री से संबंधित वस्तुओं की अधिक कीमत लेने की शिकायत पर गुरुवार को जिला रसद अधिकारी बूंदी के नेतृत्व में लोकेश कुमार मीणा विधिक माप विज्ञान अधिकारी एवं शिवजी राम जाट प्रवर्तन अधिकारी, बूंदी मायजा कस्बे की किराणा दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। पूर्व से प्राप्त सूचना अनुसार मैसर्स ़ित्रलोक किराण स्टोर तथा प्रकाश किराणा स्टोर पर पैकेट बंद खाद्य सामग्री एमआरपी से अधिक कीमत पर बेचे जाने पाये जाने पर उनके विरूद्व कार्यवाही करते हुए पैकेज्ड कमोडिटी रूल्स 2011 के तहत दोनों दुकानदारों पर 5000 – 5000 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही भूविका मेडिकल स्टोर पर मास्क और सेनेटाईजर के मूल्य संबंधी जांच की गई जो सही पायी गई।