एक साल से फरार आरोपी राजीव गिरफ्तार
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- गेण्डोली थाना पुलिस ने 1 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया की पुलिस टीम द्वारा थाना गेण्डोली में वांछित आरोपी राजीव कुमार उर्फ राजू को डिटेन कर अनुसंधान के बाद गिरफ्तार किया गया। प्रकरण मे एक अन्य आरोपी बाबूलाल को पूर्व में गिरफ्तार किया चुका है।
फरियादिया ने थाने में उपस्थित होकर एक हस्तलिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैंने झाली जी का बराना निवासी शिवचरण पुत्र बंशी लाल की जमीन ज्वारे पर जोत रखी है जिसमें मैने अभी सोयाबीन की फसल बो रखी हैं।14 अक्टूबर 2024 को शाम करीबन 3 बजे मै ओर मेरे बेटे कि बहु दोनो फसल कटाने के लिए खेत पर गई थी। उसी दौरान खेत पर राजीव शर्मा, बाबूलाल दोनों खेत पर गए और हम दोनों पर गालियां निकालने लगे और कहने लगे कि हम तुम्हारी फसल नहीं कटने देगे। राजीव शर्मा ने कहा की तुम फसल नहीं काटने ढुंगा। फिर दोनो बुरी गालियां निकालकर चले गए। मौके पर पड़ोस में मंजू बाई भी मौजूद थी। फिर हम घर पर आए तो करीब 5 बजे घर पर राजीव शर्मा और बाबूलाल आए ओर दरवाजे से अन्दर घुस कर गालियां निकालते हुए मारने की धमकी देने लगे। जिस पर मै पास जाकर राजीव को समझाने लगी तो राजीव शर्मा ने मेरे थप्पड़ मारकर नीचे गिरा दिया उन दोनो के हाथ में पाइप थे। जिन्होने मेरे मकान के दरवाजे के जोर जोर से मारी आवाज सुनकर मेरी बहु, पोता आए, जिन्होने मुझे उठाया मौके पर मंजू बाई शर्मा भी आ गई थी फिर वह दोनों मुझे धमकियां देते हुए चले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में पिछले करीबन साल भर से फरार वांछित आरोपी राजीव कुमार उर्फ राजू शर्मा तलाश कर डिटेन किया गया । डिटेल शुदा आरोपी राजीव कुमार शर्मा से प्रकरण हाजा की घटना के संबंध मे अनुसंधान कर गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया है।
