अवैध मादक पदार्थ गांजा 260 ग्राम के साथ आरोपी गिरफ्तार
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जिले मे अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम कर प्रभावी कार्यवाही करते हुए तालेड़ा थाना पुलिस ने 260 ग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित आरोपी लादुराम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
थानाधिकारी अजीत बगडोलिया ने बताया कि शनिवार को को गश्त व अवैध कार्य जांच के दौरान सांवलपुरा नहर के पास कच्चे रास्ते पर एक संदिग्ध व्यक्ति को डिटेन कर उससे जांच और पूछताछ की गई। जांच में संदिग्ध व्यक्ति की टीशर्ट के अन्दर थैली में आपत्तिजनक व संदिग्ध वस्तु अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। डिटेन शुदा व्यक्ति लादुराम के पास मादक पदार्थ गांजा बाबत कोई लाईसेन्स व अधिकार पत्र नहीं होना व मुल्जिम लादुराम का अवेध मादक पदार्थ गांजा (260 ग्राम) को अपने कब्जे में रखना धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध होने से मादक पदार्थ गांजा को जब्त कर आरोपी लादुराम पुत्र गोपाल गुर्जर उम्र 25 साल निवासी गुमानपुरा थाना तालेङा जिला बून्दी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी लादुराम के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट में प्रकरण दर्ज कर पुछताछ व अनुसंधान जारी है।
